scorecardresearch
 

इस सेक्टर के लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान, जानें कितना मिला 

करीब 8.5 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) तय हो गया है. यह डीए मई, जून और जुलाई 2021 के लिए है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने (IBA) ने इसका ऐलान किया है.

Advertisement
X
लाखों बैंक कर्मचारियों को फायदा
लाखों बैंक कर्मचारियों को फायदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान
  • पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 0.49% कम है. 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) तय हो गया है. यह डीए मई, जून और जुलाई 2021 के लिए है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने (IBA) ने इसका ऐलान किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को अब भी अपने महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार है. कोविड को देखते हुए केंद्र सरकार ने तो उनका महंगाई भत्ता ही रोक दिया है. 

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने (IBA) ऑल इंडिया एवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स AIACPI  के आंकड़े आने के बाद इसका ऐलान किया है. इस बार बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 स्लैब की कमी आई है. 

कैसे तय हुआ डीए 

IBA के मुताबिक इंडस्ट्रियल वर्कर के लिए जनवरी, फरवरी और मार्च का AIACPI  का औसत 7818.51 है. इससे DA Slab 367  (7818.51 – 6352 = 1466.51/4= 367 Slabs) बनता है. फरवरी, मार्च और अप्रैल के लिए DA 374 Slabs था. इसमें 7 Slabs की कमी आई है. इसलिए इस बार DA का कैलकुलेशन बेसिक पे का 25.69% निकला है. यह पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 0.49 फीसदी कम है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछली बार पिछली बार AIACPI अक्‍टूबर 2020 में बढ़कर 7855.76 पर पहुंच गया था. बाद में इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई. नवंबर और दिसंबर में यह क्रमश: 7882.06 और 7809.74 हो गया. 

पिछले साल  बढ़ी थी सैलरी 

इसके पहले बैंक कर्मचारियों की काफी समय से लंबित सैलरी बढ़ोतरी को भी नवंबर 2020 में मंजूरी दी गई थी. कोविड 19 महामारी के दौरान 8.5 लाख बैंकरों की सैलरी बढ़ने का आदेश आया था. बैंक कर्मचारी संघ और IBA के बीच सैलरी में 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को लेकर समझौता हुआ था. इस समझौते से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आया है. यह वेतन बढ़ोतरी नवंबर 2017 से प्रभावी हो चुकी है. 


 

 

Advertisement
Advertisement